दरभंगा/बिहार : सरकार के दोहरे चरित्र को लेकर कोरोना योद्धा चिकित्सक अब परेशान हो गए है। इस संदर्भ में आयुष चिकित्सकों ने सरकार के समक्ष खबरों के माध्यम से अपनी मांग रखी है।
आयुष चिकित्सकों (मेन स्ट्रीम और आरबीएसके) ने स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार से माँग की है कि आदेश संख्या 1577 दिनांक 7-12-2018 के आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के पत्रांक 126 दिनांक 9-4-2020 को 44000 मानदेय प्रति माह की दर से भुगतान करने का आदेश निर्गत हो चुका है जबकि अप्रैल 2020 माह का पुराने दर से भुगतान का विभागीय आदेश नहीं होने के बावजूद कार्यरत सभी आयुष चिकित्सकों का मानदेय पुराने दर से ही भुगतान कर दिया जा चुका है जो गलत है।
सभी चिकित्सको ने सरकार से माँग की है कि या तो हम लोगों को अप्रैल 2020 माह से वर्धित मानदेय 44000 प्रति माह की दर से भुगतान किया जाए अन्यथा हम लोगों का पुराने दर से मानदेय भुगतान नहीं किया जाए। एक चिकित्सक और अमसा के सचिव डॉक्टर पवन कुमार ने सरकार से इन मांगो को पूरा करने की अपील की है।