मधेपुरा : विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने रेलमंत्री को  लिखा पत्र – रेलवे स्टेशन पर मक्का ढुलाई के लिए रैक लगवाने की किया मांग

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा /बिहार : सूबे के लघु जलसंसाधन व विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर मक्का किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है । उन्होंने रेलमंत्री से विभिन्न रेलवे स्टशनों पर मक्का ढुलाई के लिए रैक लगाने की मांग किया है । लिहाजा कोशी, अंग  और सीमांचल के किसानों को बेहतर उम्मीद जगी है ।

      उक्त बाबत श्री यादव ने  पत्रांक 390 दिनांक 08 मई 2020 के माध्यम से रेलमंत्री श्री गोयल को बताया है कि बिहार राज्य अंतर्गत मधेपुरा, खगडिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सुपौल जिले में बड़े पैमाने पर मक्का की खेती हुई है । उन्होंने पत्र में बताया है कि मक्का की तैयार फसल की ढुलाई के लिए मधेपुरा, खगडिया, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, कुर्सेला, नवगछिया तथा अररिया रेलवे स्टेशनों पर रैक आरंभ करने की आवश्यकता है । मंत्री श्री यादव ने किसान हित में अविलंब रैक लगवाने के लिए आदेश जारी करने की मांग रेलमंत्री से किया है।

     सनद रहे कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मक्का की खेती होती है जो यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती है । लाॅक डाउन की स्थिति में रैक बंद रहने से व्यापारी  किसानों से या तो  फसल खरीद नहीं रहे हैं या खरीद भी रहे रहे हैं तो औने-पौने दाम पर । इस स्थिति में विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की पहल से कोशी, अंग और सीमांचल के किसानों में बेहतर उम्मीद जगी है ।


Spread the news