सुपौल :  राघोपुर में लूट की घटना को अंजाम देकर गैस एजेंसी कर्मी को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

सुपौल/बिहार : सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर थानाक्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित गणपति गैस एजेंसी के कर्मचारी मनोज शर्मा को गैस एजेंसी से महज 50 मीटर की दूरी को रुपये लूटने के बाद अपराधियों ने गोली मार दी।

 मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एक बाइक पर सवार दो बेखौफ अपराधियों ने एजेंसी कार्यालय के सामने एनएच 57 सड़क पर कर्मचारी मनोज शर्मा से रुपये लूटने के बाद उसे गोली मार दी और बन्दूक लहराते हुए फरार भी हो गए।

घटना के बाद एजेंसी के अन्य कर्मचारियों  द्वारा घायाल कर्मचारी को सिमराही अस्पताल उपचार के लिए लाया लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु डी एम सी एच दरभंगा रेफर कर दिया गया। जहाँ पहुँचने पर उसका मौत हो गया। जिसके बाद घटना से आक्रोशित को लेकर स्थानीय लोगों ने एनएच 57 सड़क को जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने करने लगे। 

घटना की जानकारी पर सुपौल एसपी मनोज कुमार, वीरपुर  एएसपी रामानन्द कुमार कौशल एवं राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार गैस एजेंसी पहुँचकर एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तथा एजेंसी के अन्य कर्मचारियों से घटना के बारे छानबीन की ।  वहीं एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया। पिपराही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो मोहिद्दीन ने बताया कि मृतक पिपराही पंचायत के वार्ड  नं 1 निवासी लखन शर्मा का पुत्र मनोज शर्मा है।

 समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव दरभंगा से लौट आया जिसे राघोपुर  पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।


Spread the news
Sark International School