नालंदा : डीएम एसपी समेत 79 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव, ड्रोन के माध्यम से निगरानी, प्रशासन पूरी तरह सतर्क

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला के लिए सोमवार के दिन राहत भरी खबर रही जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित जिले के तमाम प्रशासन, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य महकमा के अधिकारी, कर्मी सहित कुल 79 लोगों का करोना सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था जो सभी के सभी 79 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है जो जिले के लिए एक सुकून देने वाली खबर रही। दूसरी तरफ नोबेल करोना वायरस के कारण लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं।

करोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, लॉक डॉउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। ड्रोन कैमरा के माध्यम से वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और उस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी इसलिए कि नालंदा जिला करोना का हॉट स्पॉट जिला बन चुका है। जिले में अब तक 11 करोना के पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं जिसमें दो को सेहत लाभ मिला है और वह घर को वापस लौट चुके हैं। आप जिले में ड्रोन कैमरा के माध्यम से लॉक डाउन को पुरी तरह सफल बनाने के लिए इस तरह की कोशिश की जा रही है शहर में चारों तरफ ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करने पर उसे प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ सकुनत मोहल्ले में क्रोना पॉजिटिव डॉक्टर के पाए जाने के बाद पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया इसलिए कि बिहारशरीफ प्रखंड पीएसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर इसी महल्ला में निवास करते थे अब तक बिहार शरीफ का यह तीसरा महल्ला है, जिसे सील किया गया है पहले शेखाना मोहल्ला, खासगंज मोहल्ला और अब सकुनत मोहल्ला को सील किया गया है। इस ड्रोन निगरानी के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन कैमरा के माध्यम से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वैसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।


Spread the news