मधेपुरा : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बिहार विधान परिषद सदस्य ने की तीन करोड़ 25 लाख रुपये की अनुशंसा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार विधान परिषद सदस्य ललन कुमार सर्राफ ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से कोरोना वायरस के रोकथाम एवं इलाज में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री जिसमें थर्मल स्कैनर, मास्क, साबुन, हैंड वॉश, सैनिटाइजर, ग्लव्स, स्प्रे मशीन, चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन किट के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुपये की अनुशंसा एवं सहमति प्रदान की है।

 उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के प्रति सावधान रहें। सभी कोरोना से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें एवं सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करें। उन्होंने लॉक डाउन क्षेत्र के लोगों को अपने आवास में ही रहने के लिए अपील किया है। बिहार विधान परिषद सदस्य ललन कुमार सर्राफ ने सबों के स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की कामना की है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें. समय-समय पर हाथों को साबुन एवं सैनिटाइजर से साफ करें। यदि कोरोना का कोई लक्षण नजर आए, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।


Spread the news
Sark International School