मधेपुरा : मंत्री, बीडीओ और प्रमुख मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य सरकार को अपना सहयोग प्रदान करते हुए आलमनगर के विधायक सह बिहार सरकार के लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, बीडीओ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा की।

सहयोग के रूप में बिहार सरकार के विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने जहाँ 1 लाख 25 हजार रूपये देकर अपनी कर्तव्य परायनता को दर्शाया। वहीं जिले पुरैनी प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने अपने एक माह का वेतन कुल 10 हजार रूपये और प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुरैनी बिरेंद्र कुमार ने अपने 1 माह के वेतन का 10% हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है|

प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने कहा की प्रत्येक मनुष्य स्वयं में सावधानी बरतकर इस महामारी से लडने में सक्षम है लेकिन यह तब ही मुमकिन है जब वह अपने घर में ही हमेशा रहे और नियमित समय में हमने हाथों को सैनेटाइजर से अच्छे से साफ करता रहे।

इस वैश्विक आपदा के समय में हमें अपना बचाव करते हुए जरूरतमंदो को सहायता भी प्रदान करना चाहिए।


Spread the news
Sark International School