कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अन्तर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित परसही गांव वार्ड नंबर 8 में दो पक्षों के बीच पहले से चल रहे भूमि विवाद में विवादित भूमि में लगे गेंहू के फसल की कटाई को लेकर हुए जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से पाच व्यक्ति घायल हो गए । परिजनों ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए कुमारखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा ईलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को एक पक्ष के श्रवण ठाकुर अपने साथ सिपाही को लेकर पहले से चले आ रहे उक्त विवादित जमीन में लगी गेहूं की फसल को काटने गया था। इसी बीच दूसरेे पक्ष के अरुण ठाकुर, उसके पिता रघु ठाकुर सहित अन्य ने फसल काटने से मना किया । दूसरे पक्ष के अरूण ठाकुर का कहना था कि फसल उनके द्वारा बुआई की गई है जिसे जोर जबरदस्ती श्रवण ठाकुर के द्वारा काटा जा रहा है । फसल काटने से मना करने के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होते-होते मामला मारपीट तक जा पहुंचा। देखते ही देखते तीर धनुष, लाठी डंडा सहित अन्य हलवेेे हथियार के साथ दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई ।
मारपीट के दौरान एक पक्ष के अरुण ठाकुर, चंदन ठाकुर और पंकज कुमार तथा दूसरे पक्ष के श्रवण ठाकुर और उनके सिपाही मो सज्जाद घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने मिलकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया । जहां मौके पर मौजूद डॉ राजीव रंजन के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
इस बाबत पर ओपीध्यक्ष परशुराम दास ने बताया कि विवादित जमीन में गेहूं फसल की कटाई को लेकर अरुण ठाकुर और सरवन ठाकुर के बीच मारपीट की घटना की सूचना मिली है। घायलों को सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया है । आवेदन मिलने पर आगे की समुचित कार्रवाई की जाएगी।