नालंदा : शहर के फुटपाथ, रैन बसेरा में रहने वालों के लिए भोजन और आवासन के लिए तीन जगहों पर की जा रही है व्यवस्था

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार:जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा बिहारशरीफ शहर में फुटपाथी, रैंन बसेरा में समय गुजारने वाले निर्धन, असहाय, बेघर लोगों के लिए भोजन एवं आवासन के लिए तीन जगहों पर व्यवस्था की जा रही है, जिसमें कारगिल बस स्टैंड, रामचंद्रपुर बस स्टैंड और महाल पर नागा बाबा मंदिर के समीप व्यवस्था की जा रही है, इन सभी जगहों पर अधिकारियों के नेतृत्व में सारी व्यवस्था की जाएगी कारगिल बस स्टैंड में 3 कर्मी रहेंगे और साथ ही साथ पर्यवेक्षक पदाधिकारी अनिल रविदास और जोनल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त जयेश कुमार सिन्हा निगरानी करेंगे।

रामचंद्रपुर बस स्टैंड में भी तीन कर्मियों के साथ एक पर्यवेक्षक जनक दास और जोनल अधिकारी उप नगर आयुक्त जयेश कुमार सिन्हा और महाल पर नागा बाबा मंदिर के पास में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और जोनल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त की नियुक्ति की गई है। इन सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर पूरी तरह से कार्य का निष्पादन करेंगे।

इस बात की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल के द्वारा प्रेस वार्ता कर पत्रकारों देते हुए कहा कि मैं सभी मीडिया बंधुओं से भी और सामाजिक संगठनों से भी अपील करते हैं कि शहर में यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति दिखाई पड़े जो बेसहारा हो आवास हीन हो उसे फौरन उनकी मदद करें और आवश्यक होने पर नगर निगम के नियंत्रण कक्ष में फोन नंबर 06112232271 पर जरुर सूचना दें ताके उन रैन बसेरा और फुटपाथी जो निर्धन, बेसहारा और आवास हीन व्यक्ति है उसे समुचित तौर पर भोजन एवं आवासन की व्यवस्था मिल सके।

इस अवसर पर सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इमरान परवेज भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School