दरभंगा : देश गुज़र रहा नाज़ुक दौर से, मुखिया संजीदा खातून ने दो कदम आगे बढ़कर पेश की मिसाल

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा सहित पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर आज नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है। लेकिन इसी दौर में अगर कोई प्रतिनिधि अपने प्रतिनिधित्व का अहसास लोगो की मदद करके दिखाए तो लोग उसे हमेशा याद रखते है।

कुछ ऐसा ही काम बेनीपुर प्रखंड के देवराम अमेठी पंचायत की वर्तमान मुखिया संजीदा खातून और सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया गयासुद्दीन ने किया है। पिछले कई दिनों से अपने निजी कोष से मास्क एवं डेटॉल साबुन लोगो के घर घर जाकर उपलब्ध करा रहे है और सावधानी को लेकर जागरूक कर रहे है। उन्होंने सरकार के लॉक डाउन का पालन पूरी तरह से इसकी कोशिश भी जारी है।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मेडिकल एवं जेनरल दुकानों के नाम बताएं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं डेटाॅल साबुन उपलब्ध हो। आवश्यकता बहुत अधिक है उपलब्धता बहुत कम है। तय कीमत से तीन गुना अधिक मूल्य देने के बावजूद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सैनिटाइजर आॅरिजनल वाला तो मार्केट में मिलना ही बन्द हो गया है। सरकार के पास खुद मेडिकल किट उपलब्ध नहीं है। लगातार स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों से बात कर रहा हूं ताकि कोई विकल्प निकल सके, पूरे पंचायत के सभी जगहों को साफ सफाई करवा कर बिलिचिग पाउडर का छिड़काव भी साथ साथ ही करवा देना चाहता हूँ।


Spread the news