छातापुर से नौशाद आदिल की रिपोर्ट :
छातापुर/सुपौल/बिहार: कोरोना को लेकर जिले में स्वास्थ्य महकमा सहित प्रशासन सक्रिय है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हङकंप मच गया । जिसे आनन-फानन में पीएचसी प्रभारी द्वारा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया ।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड 4 निवासी एक 28 वर्षीय युवक शनिवार को नेपाल से अपने घर आया हुआ था, इसी बीच शाम 5 बजे किसी ने गुप्त सूचना पीएचसी सहित थाना को दिया कि नेपाल आये हुए युवक कोरोना पोजेटिव है । सूचना मिलते ही पीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अनमोल नेआनन फानन में डॉक्टर की टीम गठित किया गया, टीम में डॉ श्रवण कुमार सहित पीएचसी के दो कर्मी एम्बुलेंस लेकर युवक के तलाश में उनके घर पहुंचे, जहां परिजनों ने युवक का घर में नहीं रहने की बात बताया । जिसके स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार यादव से सम्पर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त युवक बाजार स्थित मेरे ही निजी आवास पर रुका हुआ है, फ़ौरन डॉक्टर की टीम सहित थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मुखिया के आवास पर पहुंचकर उक्त युवक को आनन फानन में एम्बुलेंस से जांच के लिए सुपौल भेजा दिया ।
थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि इस वक्त नेपाल या अन्य देशों से आने वाले लोगों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, लिहाजा इसी के मद्देनजर यह पहल की गई है, हालांकि उस व्यक्ति में कोरोना या अन्य विमारी से संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं, बाबजूद छातापुर प्रशासन द्वारा एहतियातन ये पहल की गई है । जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । फिलहाल इस पहल से लोगों में दहशत का माहौल है।