छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखण्ड के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 3 ब्राह्मण टोला में फुदनेश्वर नीलकंठ नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय नवकुंज के तीसरे दिन बुधवार को भी श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर भीड़ के दौरान महिलाओं ने सभी कुंज में पूजा अर्चना की । वहीं मंगलवार की देर संध्या सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेतागण कुंज स्थल पर पहुँच कर आध्यात्मिक कुंजो का दर्शन करते हुए कुंज में अपना माथा टेका।
यहां बतादे की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओ ने अपना चेहरा दिखाने को लेकर कुंज स्थल पर पहुंच रहा है। इसी दौरान अररिया के पूर्व सांसद सह वर्तमान राजद नेता सुखदेव पासवान एवं युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, राजद के पूर्व विधायक प्रतियाशी अकिल अहमद खान, बसंतपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह राजद नेत्री छायारानी, कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष मजहरुल हक खान, राजद के जिला प्रधान महासचिव ई रामसुंदर मुखिया निषाद, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत, शुशील मंडल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष हसन अंसारी, जगरनाथ सिंह, प्रमोद यादव, भागेश्वर भुसकुलिया, रंजीत कुमार, भवेश यादव, सीताराम झा, मधुबनी मुखिया सितानंद झा उर्फ सुनील बाबू, गणेश झा, राजिंद्र सिंह, भाजयुमो जिला महामंत्री सह मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, भाजपा नेता शालिग्राम पाण्डेय, महानंद प्रसाद यादव, जदयू नेत्री गायत्री देवी, जदयू नेता उपेन्द्र प्रसाद सिंह आदि लोगों ने कुंज स्थल पहुंचकर माथा टेका ।