

नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव में जीवन ज्योति बस चालक पिंटू कुमार की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में ही खुलासा करने और इस हत्या में शामिल पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने मैं सफलता हासिल कर ली है।

बताया जाता है कि रविवार को रात्रि में फोन कर बस चालक को बुलाया और उसे बेरहमी के साथ गला रेत का निर्माण हत्या कर शव को खंधे में फेंक कर फरार हो गया। इस घटना की पुलिस फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र रचने वाली मृतक की पत्नी पूजा कुमारी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ हत्या में प्रयुक्त किए गए दो बाईक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, इस घटना में 5 लोगों की सम्मिलित होने की बात सामने आई है।
