नालंदा: बस चालक पिंटू कुमार की निर्मम हत्या का हुआ खुलासा, पत्नी समेत 4 गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव में जीवन ज्योति बस चालक पिंटू कुमार की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में ही खुलासा करने और इस हत्या में शामिल पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार करने मैं सफलता हासिल कर ली है।

विज्ञापन

बताया जाता है कि रविवार को रात्रि में फोन कर बस चालक को बुलाया और उसे बेरहमी के साथ गला रेत का निर्माण हत्या कर शव को खंधे में फेंक कर फरार हो गया। इस घटना की पुलिस फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र रचने वाली मृतक की पत्नी पूजा कुमारी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही साथ हत्या में प्रयुक्त किए गए  दो बाईक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, इस घटना में 5 लोगों की सम्मिलित होने की बात सामने आई है।

विज्ञापन

हिलसा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे मृतक की पत्नी का किसी से अवैध संबंध था जिसकी भनक पति को लग गई थी इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई थी और इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना पर हिलसा डीएसपी मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी को उसका कर पति की हत्या करवाई थी पूरी घटना का उद्भेदन हो गया है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि मृतक की पत्नी पूजा कुमारी इतना चतुर और चालाक निकली के मौत के बाद गोद में 7 माह के बच्ची को लेकर पूरा दहाड़-दहाड़ कर लाश के सामने रोती रही ताकि किसी भी व्यक्ति को थोड़ा भी शक या संदेह नहीं हो परंतु मोबाइल कॉल डिटेल से इस घटना की सारी पोल ही खुल गई और पत्नी ही घटना का सूत्रधार बना और कत्ल करवाया।


Spread the news
Sark International School