नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की। इस छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार, जिंदा कारतूस, एक देसी राइफल, देसी कट्टा इत्यादि सामानों को बरामद किया और फैक्टरी संचालक का बेटा जैकी कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि यह फैक्ट्री बाप और बेटा मिलकर चला रहा था।
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान निलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी के दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव में अवैध हथियारों का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, इसी गुप्त सूचना के आधार पर दीपनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार डीईयू प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद और पुलिस टीम ने शेखूपुर गांव में योगेंद्र महतो के घर पर छापा मारा तो योगेंद्र महतो मौके का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा, एक देसी राइफल, एक लोहे का अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 8 लोहे का अर्ध निर्मित बैरल, लोहा काटने वाली मशीन और 28 जिंदा कारतूस, तीन कारतूस का खोखा बरामद किया गया और योगेंद्र महतो के पुत्र जैकी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य संचालक योगेंद्र महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, बताया जाता है कि योगेंद्र महतो के द्वारा पहले शराब के कारोबार में संलिप्त थे लेकिन पुलिस की दबिश की वजह कर इस शराब के कारोबार को छोड़कर हथियार का कारोबार में जुट गए, जिस से ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सके और हथियारों की निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया। इस तरह नालंदा पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।