मधेपुरा/बिहार : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम में बिहार के टीम में शामिल मधेपुरा के कन्हैया कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार समेत जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है।
इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने दी।। सचिव अरुण कुमार ने बताया कि इसका सारा श्रेय सोनाय अनुप उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह रग्बी के सचिव दिलीप कुमार को जाता है।
इस उपलब्धि पर कन्हैया को जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष देवराज अर्स, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सह हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, माया विद्या निकेतन की निदेशक सह निजी विद्यालय संघ की सचिव चंद्रिका यादव, हॉली क्रॉस विद्यालय की निदेशक डा वंदना कुमारी, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक डा मानव सिंह, ज्ञानदीप निकेतन के निदेशक चिरामणि यादव समेेत अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी।