मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला राजद कार्यालय में जिला छात्र राजद संघ एवं विश्वविद्यालय छात्र संघ की बैठक राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि भविष्य में छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बिहार से हमारे युवा पीढ़ी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। जहां उसकी स्थिति अच्छी नहीं होती है। हमारे लोग रोजगार के लिए बिहार से बाहर पलायन हो रहे हैं। लालू यादव के राज को बुरा कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 सालों में भी इन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए। जिससे बिहार की हालत बद से बदतर हो गई है । जिससे युवाओं में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
इसलिए हमारे नेता तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा कार्यक्रम के तहत 21 मार्च को मधेपुरा आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद डोमिसाइल कानून लागू कर, बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक अवसरों का सृजन करेंगे। इसलिए जिले के सभी छात्रों से निवेदन है कि राजद की नीति एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर राजद को मजबूत करें तथा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर डोमिसाइल नीति के तहत बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईसा असलम, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव, विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी, अरुण कुमार, माधव यादव, आशीष आदर्श, किशोर कुमार, अक्षय कुमार, बसंत, नवीन, ओम शिव यादव, बिट्टू यादव, अभिलाष यदुवंशी, सुनील, मंतोष रणधीर समेत अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।