दरभंगा : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार प्रदेश का कमान सुशील कुमार को

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

जाहिद अनवर (राजु)  

दरभंगा/बिहार : आम आदमी पार्टी के बिहार में मजबूत स्तम्भ और ज़मीनी राजनीति की समझ रखने वाले सुशील कुमार को बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी द्वारा बुधवार को यह घोषणा किया गया है।

विज्ञापन

उक्त जानकारी दरभंगा जिला के मीडिया प्रभारी फवाद ग़ज़ाली ने देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के सांसद संजय सिंह द्वारा उन्हें यह शुभ समाचार प्राप्त हुआ। सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से सुशील कुमार ने आंदोलन के दिनों से ही संगठन के प्रति दिन रात समर्पित होकर और निष्ठा से अपना काम कर रहे है, इसी को देखते हुए पार्टी कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पी.ए.सी) द्वारा निर्णय लेते हुए बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुशील कुमार को चुना गया है।

विज्ञापन

ज्ञात हो कि 36 वर्षीय सामान्य परिवार के सुशील कुमार का पैतृक गांव छपरा जिला में है एवं उन्होंने अपनी पूरी शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की है।इस शुभ समाचार के मिलते ही बिहार में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्याओं में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भीे बधाई का संदेश दे रहे हैं और इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्य मुख्यमंत्री मनीष ससोदिया, गोपाल राय, आतिसी, राघव चड्डा एवं अन्य लोगों ने भी श्री सुशील को बधाई दिया।

विज्ञापन

दरभंगा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार सिन्हा, वरिष्ठ नेता श्यामा प्रसाद तिवारी, विनोद कुमार, अब्दुल्ला अंसारी उर्फ गुड्डू, मो.अरमान, मसउद शौकत, डॉ नवा इमाम, डॉ अहसनुल होदा एवं नगर युवा प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नसीम अंसारी आदि ने भी नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और इस बीच दरभंगा जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हमलोग जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष को दरभंगा में आमंत्रित करेंगे और आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए एक मजबूत नीतियों के साथ कार्य करेंगे तथा वर्तमान में बिहार के अतिरिक्त देश भर में संगठन को मूल रूप से मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान भी पार्टी की ओर से जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्याओं में आम लोग आप के साथ जुड़ रहे हैं।


Spread the news
Sark International School