

उप संपादक
दरभंगा/बिहार : मानवता को शर्मसार करने वाली दो दिन पूर्व बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए 11 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपियों को जेल जाने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इस दौरान तीनों आरोपितों से घटना से संबंधित कई पूछताछ की गई। जिसमें यह खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपित दो बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मुंडन में शामिल होने आया था। जिसमें एक बाइक से बच्ची को बहला-फुसलाकर कर ले जाने की एवं दुष्कर्म करने की बात कही है।
