

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : प्रकृति हमारी मां है, प्रकृति के सानिध्य में बिताया गया एक पल मनुष्यों के साथ बिताए गए सैकड़ों पल से श्रेयष्कर है। अतः हमें अपना अधिकाधिक समय प्रकृति-पर्यावरण के सानिध्य में बिताना चाहिए। यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा केपी यादव ने कही।
वे मंगलवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जल-जीवन-हरियाली दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना के पत्र के आलोक में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत पर बल, विषय पर परिचर्चा हुई। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय पूर्व से ही जल-संरक्षण, हरियाली एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार सरकार के निदेशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का प्रतिवेदन दो-तीन हाई रिजोल्यूसन फोटो के साथ विहित प्रपत्र में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद् कार्यालय को प्रत्येक माह के चार तारीख तक भेजा जाएगा।
