मधेपुरा : बिहार में लागू हो डोमिसाइल नीति, 21 मार्च को तेजस्वी पहुंचेंगे मधेपुरा-प्रो० चंद्रशेखर

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

सदर विधायक ने कई गांव में जागरूकता शिविर को किया संबोधित, बेलो एवं जीतापुर पंचायत में ग्रामीण सड़क  का किया लोकार्पण 

आरक्षण मिटाने के एजेंडे पर भाजपा कर रही है बखूबी काम सुप्रीम कोर्ट में बहुजनों के उपेक्षा के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने शोषितों को मिले संविधान प्रदत्त आरक्षण के विरुद्ध  कमजोर  तथ्य पेश कर सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण को करवाया खत्म

पूर्व मंत्री ने कई गांव में जागरूकता बैठक कर जनता को दिया संदेश, कहां बिना घूस के नहीं होता है, कोई काम यह कैसा है सुशासन

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : बिहार में पलायन 50 फीसदी बढ़ा है। दूसरे कई राज्यों में डोमिसाइल कानून लागू हैं। यहां तक कि पड़ोसी राज्य झारखंड में राज्य के बेरोजगारों के लिए शत प्रतिशत आरक्षण लागू है। नेता प्रतिपक्ष और बहुजनों के अरमान तेजस्वी यादव ने सबसे पहले इस मामले में आवाज उठाते हुए कहा है कि बिहार सरकार भी नौकरियों में राज्य के  बेरोज़गारों के लिए 90% आरक्षण लागू करे, जिससे कि बिहार के नौजवान पलायन के लिए  मज़बूर ना हो। बिहार के लोगों को अपने राज्य में ही काम मिले। इस मुद्दे पर राजद द्वारा बेरोजगारी यात्रा निकाली जा रही है।  इस क्रम में तेजस्वी यादव 21 मार्च को मधेपुरा पहुंचकर आम आवाम को जागरूक करेंगे। स्थानीय विधायक द्वारा शनिवार को जीतापुर पंचायत में भैरोपट्टी हाल्ट से महादलित टोला एवं बेलो पंचायत में नकखा टोला में बने सड़क का लोकार्पण किया गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बने इन सडकों से इन गांव की यात्रा सुगम होगी।

विज्ञापन

अदालत में केंद्र सरकार ने संविधान प्रदत्त आरक्षण के पक्ष में कमजोर दलिल देकर सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण के खिलाफ आदेश-पारित करवाने की साजिश की  : चामगढ़ चौक के पास  आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटका कर  सी ए ए एव एनआरसी जैसे काला कानून में जनता को उलझाया जा रहा है। इस पूरी कवायद का अंतिम लक्ष्य आरक्षण को निष्प्रभावी कर संविधान को मिटा कर अपने ही घर में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, वंचितों एवं पिछड़ों को नागरिकता कानून के नाम पर प्रताड़ित करना है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने कमजोर तथ्य पेश  कर आरक्षण के खिलाफ आदेश पारित कराने की साजिश की है और नीतीश कुमार इस पूरे मामले में चुप हैं। अदालत से आरक्षण को गैरजरूरी घोषित कराया जाना यह दिखाता है कि आर एस एस एवं भाजपा बहुजन एवं संविधान  विरोधी अपने एजेंडे पर कितनी बेहतरी से कार्य कर रही है।

सांप्रदायिक ताकतों के विरोध एवं वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ने के कारण लालू को मिटाने की हो रही साजिश :  पूर्व मंत्री ने कहा संप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुकने तथा वंचितों की लड़ाई लड़ने के कारण लालू यादव को मिटाने की साजिश की जा रही है। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ राजद ने हमेशा लोहा लिया है।  सामाजिक न्याय के अग्रदूत हमारे नेता लालू प्रसाद यादव को इन्हीं शक्तियों ने प्रताड़ित करने के लिए जेल में कैद कर रखा है। प्रो० चंद्रशेखर ने कहा इस वतन की मिट्टी में सभी का खून शामिल है इसके बावजूद फिरका परस्त ताकते इसे बांटने की बात करती है।

विज्ञापन

बढ़ रहा है लूट डकैती, बलात्कार और हत्या, दावा है सुशासन का : प्रो० चन्द्रशेखर ने कहा बेरोजगारी में युवा, लाचारी में किसान, आत्महत्या कर रहा है। बिना घूस दिए जनता का कोई काम नहीं हो रहा है और फिर भी बिहार के मुखिया सुशासन का दावा करते हैं। यह कैसा सुशासन है जो लूट तंत्र को बढ़ावा दे रहा है। अपराध इस कदर बढ़ गया है कि कोई सुरक्षित नहीं है। हर तरफ लूट डकैती की घटनाएं घट रही है। सड़कों की हालत कंडम है, जनादेश की चोरी करने वाले नेता के लिए अल्टीमेटम देते हुये प्रो० चंद्रशेखर ने कहा नीतीश कुमार के कथनी और करनी में भारी फर्क हैं।

विज्ञापन

इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव देव किशोर यादव, बिजेंद्र यादव, गोपाल यादव, बैजनाथ पासवान, गौसाई ठाकुर, अमोद कुमार भगत मो० नज़ीर उद्दीन नूरी, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, विकास मंडल,   सुरेश यादव मो० मुसो, अजय कुमार,  अरुण यादव, आनंदी मंडल, बैजनाथ भगत, प्रमोद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सह अधिवक्ता डॉ० दीपनारायण यादव, योगेंद्र राम, रिंकू साह, दिनेश साह, राकेश कुमार, नित्यानंद यादव, पप्पू यादव समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School