दरभंगा/बिहार : शराबबंदी को लेकर दरभंगा पुलिस की लगातार सकारात्मक पहल जारी है। हायाघाट थाना पुलिस ने आज घोसरामा पंचायत के घोसरामा गांव में जनसम्पर्क जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि सरकार समाज में भाईचारा स्थापित करने के लिए शराबबंदी को शक्ति से लागू किया है। उसी अभियान के मद्देनजर आज हम समाज नशामुक्त कैसे हो, इस पर आपका समर्थन और सुझाव मांगने आये हैं। उन्होंने कहा कि समाज की सबसे बड़ी बुराई और सबसे बड़ी समस्या शराब है। 2016 में सरकार ने उस बुराई को खत्म करने के लिए राज्य में शराबबंदी की घोषणा की थी।
इस मौके पर घोसरामा गांव के शंकर महतो, अनिल दास, बिजली सहनी, घंटु महतो ने शपथ लेते हुए कहा कि हम आज से ना शराब पिएंगे और ना बेचेंगे। मौके पर हायाघाट प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामचंदर सिंंह ने कहा कि सरकार का यह नशामुक्ति अभियान तभी सफल हो सकता है, जब सरकार के बनांए हुए रास्ते को सही रूप से हम समाज के सभी लोगों के समर्थन से आगे बढ़ाएं।