

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : एक मार्च को पटना में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू उदाकिशुनगंज प्रखंड इकाई की बैठक जदयू जिला महासचिव सुनील मंडल के निजी आवास परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय के अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिसमें पटना में एक मार्च को आयोजित होने वाले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसके लिये सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रखंड से अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पटना के गांधी मैदान तक ले जाना सुनिश्चित करना है। जदयू जिला महासचिव सुनील मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है। शराबबंदी से घर-घर में खुशहाली आई है। सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है।

बैठक में पवन कुमार सहनी ने कहा कि सम्मेलन पूरी तरह सफल हो इस हेतु अभी से ही तैयारी में जुटने की जरूरत है। उन्होंने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आग्रह किया।
