तसव्वुर जिनके ना पहुंचे जहाँ तक, हमारे इरादें हैं उससे भी आगे!
हमें चांद पर जा कर रुकना नहीं है, हमारी मंजिल है सितारों से आगे!!
किशनगंज/बिहार : पुलिस सप्ताह 2020 के मौके पर किशनगंज पुलिस अपने सफल नेतृत्वकर्ता एस पी कुमार आशीष के नक्से कदम पर पूरे जिले में पर्व त्योहार की तरह धूम मचा रखा है। जहाँ जिले के सभी थानाओं में पुलिस सप्ताह का अलग अलग रंग देखा जा रहा है। सभी अपनी अपनी प्रतिभाओं और पराक्रम के जनता के दिलों में बसते चले जा रहे हैं । जहाँ से भय को समाप्त कर आपसी मित्रता की एक मिसाल कायम किया जा रहा है । आखिर हो भी क्यों नहीं ? जहाँ अपने सफल नेतृत्वकर्ता, जिसमें सौम्य, सरलता और अभिभावक के सभी गुणों का समावेश हो। दृढ़शक्ति और जनमानस के हृदय में समा जाने की कला एवं कानून के साथ अपराध नियंत्रण के में त्वरित कार्यवाही करने की निपुणता हीं इस जिले के पुलिस अधीक्षक की पहचान बन चुकी हो । ऐसे में जिले के सभी थानाओं में अपने उत्कृष्ट कार्यों और नशामुक्ति के सफल अभियान को लागू कराते इस पुलिस सप्ताह को बहुत हीं धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
खेलकूद, पेंटिंग्स, मेडिकल केम्प, तो कहीं रक्तदान, और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। तो स्वयं एस पी किशनगंज जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के अम्वेडकर भवन में “आज की शाम, आपके पुलिस के नाम “प्रोग्राम का शानदार आगाज़ किया गया । जहाँ जिले के नवनियुक्त डी एम आदित्य प्रकाश के साथ स्वयं एस पी कुमार आशीष इस मौके पर प्रोग्राम का लुत्फ उठाते देखे गये । जहाँ किशनगंज सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने प्रोग्राम का सारा जिम्मा उठाते मंच संभाल रहे थे। जहाँ उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए संक्षिप्त परिचय भी दे रहे थे ।
कार्यक्रम के अनेको मनमोहक कार्यक्रमों के बीच पुलिस सप्ताह 2020 के अवसर पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को डी एम किशनगंज एवं एस पी कुमार आशीष ने संयुक्त रुप से जिले के ‘सबसे उत्कृष्ट थाना ” (बेस्ट पुलिस स्टेशन ) की घोषणा करते प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । बताते चलें कि बहादुरगंज थाना के जिला पार्षद प्रतिनिधि मो.इमरान के नेतृत्व में भाटाबाड़ी गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों के आमंत्रण पर एस पी किशनगंज ने “पुलिस सप्ताह ” के इस मौके पर भाटाबाड़ी गांव को गोद लेने के एक कार्यक्रम में शिरकत करने की रजामंदी देते हुए यहां पिछले दिन पहुंचे थे । जहाँ किशनगंज पुलिस जिंदावाद, बहादुरगंज पुलिस-लोगों का दोस्त ‘ के नारों और आमलोगों के द्वारा फूल बरसा कर अपने बहादुरगंज पुलिस की दर्जनों खूबियों का वखूबी इजहार ए दास्तांं सुनाई । जहाँ नशामुक्ति को मुख्य विषय बनाकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे । लोगों में पुलिस के प्रति उपजे भाव को एस पी ने काफी नजदीक से देखकर महसूस किया था । ऐसे में बहादुरगंज थाना को बेस्ट थाना एवार्ड देकर एवं भाटाबाड़ी को गोद लेकर पूरे थानाक्षेत्र में एक बार फिर से पुलिस पब्लिक मित्रता की शोरगुल को तेज कर दिया है ।