मधेपुरा : एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में वर्तमान हालात पर चिंता-राठौर

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं की समस्याओं को लेकर होगा कार्यक्रम…..राठौर

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन ए आई एस एफ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और राष्ट्र के हर क्षेत्र में इसे प्रभावी रूप से लागू करने की अपील की गई।

विज्ञापन

बिहार से ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी  हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभम बनर्जी, राष्ट्रीय महासचिव विक्की महेश्वरी के नेतृत्व में विगत दिनों दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बैठक में लगातार मंथन के बाद कई फैसले लिए गए । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यंग इंडिया प्लेटफॉर्म के बैनर तले तीन मार्च को दिल्ली चलो का नारा देने, आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित करने, मार्च माह के अंत में एक सप्ताह का जत्था निकालने, जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक छात्रा कन्वेंशन का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक करते हुए उनकी मांगों को बल देने, डॉ अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पुणे में स्टूडेंट्स अगेंस्ट NEP के आयोजन करने , सदस्यता की गति को  तेज करने सहित छात्र व देश हित के मुद्दे को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में भाग ले रहे बिहार से राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय पत्रिका स्टूडेंट एक्शन के संपादक मण्डल सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमान विषम दौर में देश के पहले छात्र संगठन ए आई एस एफ की जवाबदेही सर्वाधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों को मजबूती से लागू किया जाएगा। राष्ट्रीय परिषद ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे पर जारी कार्यक्रम को वाल लवर ट्रंप का कार्यक्रम बताकर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक ए आई एस एफ एक मुहिम के तहत सभी फैसले को गम्भीरता से लागू करेगा। संगठन की राष्ट्रीय पत्रिका स्टूडेंट्स एक्शन के संपादक मण्डल सदस्य राठौर ने कहा कि साहित्य कि  रचनात्मक विधा के द्वारा भी संगठन अपनी भूमिका को मजबूती देगा।


Spread the news
Sark International School