दरभंगा : डीएमसीएच की समस्याओं को लेकर मिथिला विकास संघ ने दिया धरना

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : मिथिला विकास संघ ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था करने, परिसर में दलालों के गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने, प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने, प्रत्येक वार्ड में सीनियर डॉक्टरों की  उपस्थिति, प्रत्येक वार्ड में पेयजलापूर्ति और शौचालय की सुदृढ़ व्यवस्था करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर  दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

धरना स्थल पर ही संघ के अध्यक्ष विपल्व चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसे  संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की उत्तर बिहार का गौरव यह संस्थान दलालों के चंगुल में फंस चुका है इसमें मरीजों का शोषण तो होता ही है साथ ही यह हमारे क्षेत्र के नेताओं का चारागाह भी बन चुका है। उसके खिलाफ आम लोगों को जागरूक होकर आंदोलन करने का आह्वान किया।

 वक्ताओं में मुख्य रूप से  संघ का महासचिव मो.सागिर नज्म “गुड्डू” कमलेश झा,उदय शंकर मिश्रा सुजीत कुमार आचार्य वरुण कुमार झा, प्रेम कुमार “बौआ”, रोशन कुमार झा मृत्युंजय मृणाल, कामोद चौधरी दीपक सिंह, डॉ आनंद प्रकाश सरफराज अनवर, शरद कुमार सिंह, आनंद विश्वकर्मा, मो. शकील, मो.अरशद सिद्दीक़ी प्रमुख थे, बाद में अस्पताल अधीक्षक डॉ आर आर प्रसाद के पहल पर 5 सदस्य शिष्टमंडल से सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता हुई जिसमें उन्होंने हर संभव समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त की गयी।


Spread the news
Sark International School