पंजाब : लुधियाना शहीन बाग में रक्तदान शिविर लगाकर किया मोदी सरकार का विरोध

फोटो   : रक्तदान करते सभी धर्मों के लोग
Spread the news

सम्प्रदायक ताकतें देख लें हिन्दू, मुसलमानों का खून एक है : शाही इमाम पंजाब

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

लुधियाना/ पंजाब :  शाहीन बाग लुधियाना में आज 11वें दिन एल-ब्लॉक रणधीर सिंह नगर से डा. मुहम्मद इदरीस, मुहम्मद फुरकान सदीकी, मुस्तफा, हाजी मुमताज, मुफती ईनाम, हनीफ, बाढ़ेवाल से मुहम्मद यामीन, मुहम्मद ईमरान, मुहम्मद तारिक, हाजी निसार की अध्यक्षा में बड़ी संख्या में महिलाओं का जत्था पहुंचा व नवां शहर से दलित समूदाये का एक बड़ा जत्था पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूंगड़ा की अध्यक्षता में शामिल हुआ।

आज शाहीन बाग में रहरास सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर लगाकर मौजूद सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई और दलित भाईयों ने मोदी सरकार के काले कानून के खिलाफ रक्तदान कर अपना विरोध दर्ज करवाया। शाहीन बाग में आज विषेश तौर पर शाही इमाम पंजाब  मौलाना हबीबी उर रहमान सानी लुधियानवी प्रदर्शनकारियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। शाही इमाम ने संबोधित करते हुए कहा कि सम्प्रदायक ताकतें और शरारती तत्व आकर देख लें कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, दलितों के खून लाल ही है इस रंग को दूनियां की कोई ताकत बदल नहीं सकती। शाही इमाम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को टूकड़े-टूकड़े गैंग कहने वाले कान खोल कर सून लें कि सभी भारतीय अपने देश के संविधान और आत्म सम्मान के लिए घरों से बाहर आए है। सरकारी तंत्र और राजनीती शडय़ंत्र इस आवाज को दबा नहीं सकती।

शाही इमाम ने कहा कि लुधियाना का शाहीन बाग दिल्ली के शाहीन बाग का एक अंग है जिसमें सभी धर्मों के लोग रोजाना फूलों की तरह खिलकर दुश्मन को बता रहें है कि हम यह बाग उझडऩे नहीं देंगे। शाही इमाम ने कहा कि आने वाले दिनों में देश भर के हर शहर, कसबे और गांवों में शाहीन बाग बनते नजर आएंगे। आज लुधियाना शाहीन बाग में पूर्व विधायक शिंगारा राम सहूगंडा ने कहा कि भारत संविधान निर्माता बाबा साहिब अंबेडकर ने हम सभी को आजादी के जो अधिकार दिए है उन पर किसी को डाका नहीं मारने देंगे। सहूंगड़ा ने कहा कि सी.ए.ए. और एन.आर.सी भाजपा का एक शडय़ंत्र है उन्होंने कहा कि लुधियाना शाहीन बाग में सभी वर्गों को एक साथ देखकर बाबा साहिब का मिशन आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

स. परमपाल सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का सी.ए.ए. जिसमें सिख समूदाये को शामिल करके मुसलमानों को बाहर निकाला गया है हमें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं। उन्होंने कहा कि सिख पंथ ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है।

इस अवसर पर धर्मपाल कनवीनर शहीद भगत सिंह विचार मंच रेल कोच फैक्टरी कपूरथला, गुरदयाल सहोता मूलनिवासी संघ, स्वर्णजीत सिंह इंकलाबी मोर्चा, डा. दर्शन पाल क्रांतिकारी यूनियन, प्रो. बाल सिंह पूर्व डिप्टी चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग, विजय नारायण लोक एकता संगठन, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, राजीव कुमार लवली, बंसी लाल पे्रमी, प्रगण बिलगा, जीत राम बसरा, रमनजीत लाली, इंदरजीत सिंह, जोगिन्द्र राए, रामदास गुरू, नरनिद्र नंदी, हरीश कुमार भारत मुक्ति मोर्चा, रावीय रिजवान, शायना हसीबा ने भी संबोधन किया। 

फोटो: शाहीन बाग में कीर्तन करता रागी

शाहीन बाग में सजा कीर्तन दरबार :  शहर की दाना मंडी में चल रहे शाहीन बाग में आज एक बार फिर कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें सिख फॉर एलायंस की ओर से भाई नवजोत सिंह, स. परमपाल सिंह, स. गुरसाहिब सिंह, स. सुखदेव सिंह फगवाड़ा विशेष तौर पर मौजूद थे। शाहीन बाग में उपस्थित हजारों मुसलमानों ने अपने हिन्दू, सिख,  ईसाई और दलितों भाईयों के साथ मिलकर कीर्तन सर्वण किया। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने कीर्तनीय जत्थे का सम्मान किया।


Spread the news