मधेपुरा : लाइंस क्लव के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन   

Spread the news

विज्ञापन
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालर में सोमवार को लाइंस क्लव के द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मधेपुरा लाइंस क्लव के जिलाध्यक्ष डाक्टर एसएन यादव, मुरलीगंज लाइंस क्लव के अध्यक्ष बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डाक्टर अनंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

इस दौरान जिला लाइंस क्लव के अध्यक्ष डाक्टर एसएन यादव ने कहा लाइंस क्लव का मुख्य उद्देश्य नेत्र रोग को जड़ से हटाना हैं। जिसके तहत लगातार विभिन्न जगह शिविर लगाकर  निःशुल्क नेत्र जांच किया जाता हैं। लाइंस क्लव अंधापन को दूर करके रहेगी। जिसके लिए सभी सदस्य काफी सक्रियता से आगे बढ़ रहे हैं।

विज्ञापन

वही मुरलीगंज लाइंस क्लव के अध्यक्ष सह बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डाक्टर अनंत कुमार ने कहा मानव जीवन सेवा के लिए बना हुआ हैं। हर व्यक्ति किसी ना किसी स्तर से सेवा भाव में जुटे रहते हैं। मुरलीगंज में लाइंस क्लव का गठनकर निसहाय एवं गरीब लोगों की सेवा करना ही इसका मुख्य उद्देश्य हैं।

नेत्र जांच शिविर मे मधेपुरा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर सुजीत कुमार, डाक्टर रूपेश कुमार शामिल थे। शिविर कुल 150 लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। साथ ही डाक्टरों के द्वारा रोगीयों को उचित दवा एवं परामर्श भी दिया गया हैं।

मौके पर डाक्टर आरके पप्पू, किशोर कुमार चौधरी, आलोक सर्राफ, प्रणय साहा, डा. मानव भारती, रंजीत कुमार सिंह, निखिल अग्रवाल, डा. साकेत कुमार, प्रभात कुमार पाल, नितेश निराला, सुनिल अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news