पंजाब : तीन तलाक पर मुस्लिम औरतों को अपनी बहन बताने वाले मोदी जी खामोश क्यों- खतीजा अहरार

Sark International School
Spread the news

मेराज आलम
ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब

लुधियाना/पंजाब : शाहीन बाग में केंद्र की मोदी सरकार  खिलाफ चल रहे रोष प्रदर्शन के आज 10वें दिन बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न इलाकों से पुरूष एवं महिलाऐं दाना मंडी पहुंचे। वहीं मसजिद नूर मुहल्ला फतहेगढ़ व गांधी नगर से मौलवी मगफूर, मुहम्मद ईदरीस, मुहम्मद अनवर, मुहम्मद ईरशाद, मुहम्मद मेहरबान, मुहम्मद कुर्बाना, मुहम्मद फूरबान, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद ईशरार, मुहम्मद मनसूर समेत बड़ी संख्या में पहुंचे।

 इस अवसर पर संबोधित करते लुधियाना मजलिस अहरार इस्लाम की सदस्य खतीजा अहरार ने कहा कि तीन तलाक का कानून बनाते समय हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने संसद में अपने भाषण दौरान कहा था कि देश की मुस्लिम महिलाएं मेरी बहनें हैं लेकिन अब जब 2 महीने से देशभर में शाहीन बाग नामी प्रदर्शन स्थलों पर उनकी बहनें बैठी हुई रोष प्रदर्शन कर रही हैं तो भाई साहब अभी तक अपनी बहन की बात तक सुनने नहीं गए। खतीजा ने कहा कि देशव्यापी आंदोलन हमारे शरणार्थी भाई-बहनों के खिलाफ नहीं बल्कि धर्म के नाम पर देश को बांट कर सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही उन सभी संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हैं जो हमारे संविधान को अपनी मर्जी से बनाना चाहते हैं।

गुलाबी बाग मुस्लिम कॉलोनी की शमा परवीन ने कहा कि देशभर में सी.ए.ए., एन.आर.सी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार एक रसम डालना चाहती है कि आज हम एक धर्म के लोगों को एक कानून से बाहर रखें और फिर एक-एक करके बाद में सभी समुदाय के लोगों को जो सरकार की हां में हां ना मिलाते हो देश से बाहर का रास्ता दिखा सकें। उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ ऐसी रसम जो भारत की एकता और अखंडता को तोडऩे वाली हो और किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गद्दार कहने वाले एक बार जरूर अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि क्या कभी उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कोई कुर्बानी दी है?

उन्होंने कहा कि देश में गरीबी हटाओ विकास लाओ का नारा लगाने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री आज सी.ए.ए. को लेकर धर्म के आधार पर बांटने की बात कर रहे हैं जो कि राष्ट्र के लिए शर्म की बात है।

वर्णन योग्य है कि आज शुक्रवार के दिन शहर के विभिन्न इलाकों से बहुत बड़ी संख्या में लोग शाहीन बाग पहुंचे जहां पर उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

आज के प्रदर्शन को नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमान लुधियानवी मौलाना मुहम्मद फारूक, नसीम अंसारी, कुंदनपुरी, शाही इमाम के सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ,गुलाबी बाग के मुहम्मद अशरफ, इसाई भाईचारे से मदन लाल मसीह, प्रकाश पीटर, पोल तमला सन, जोगिंदर सिंह , इकबाल मसीह, अशोक कुमार, मलकीत मसीह ने भी संबोधन किया।


Spread the news
Sark International School