सुपौल : छातापुर थाना परिसर में शिव विवाह महोत्सव का आयोजन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : महाशिवरात्रि को लेकर जहां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ देखा गया। वहीं छातापुर थाना परिसर में पहली बार आयोजित शिव विवाह महोत्सव को लेकर एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन थानाध्यक्ष अनमोल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एसडीएम विनय सिंह, एसडीपीओ गणपति ठाकुर, सदर एसडीपीओ विद्यासागर एवं पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव कुमार मिश्रा के संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मंच संचालन सुशील प्रसाद कर्ण ने किया ।

तत्पश्चात सभी अतिथियों को पाग, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया । वहीं कार्यक्रम में पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था । जिसमें कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी पत्रकारों को पाग, माला एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित समारोह के दौरान एसडीएम श्री सिंह को थानाध्यक्ष श्री कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं एसडीपीओ श्री ठाकुर को जदयू के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ समाजसेवी शालिग्राम पांडेय, पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री मिश्रा को राजद के वरिष्ठ नेता अनुरंजन प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष श्री कुमार की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिसुपाल सिंह बछावत द्वारा सम्मानित किया गया ।

जबकि पत्रकार संजय कुमार पप्पू को एसडीएम श्री सिंह, राजकुमार झा को एसडीपीओ श्री ठाकुर, पुअनि राजिंद्र ठाकुर, इरशाद आदिल को एसडीपीओ श्री ठाकुर, रियाज खान को पनोरमा ग्रूप के निदेशक श्री मिश्रा, कुन्दन कुमार को थानाध्यक्ष श्री कुमार,राजेश चौधरी को सदर एसडीपीओ श्री सागर, इमरान खान को थानाध्यक्ष श्री कुमार द्वारा सम्मानित किया गया । मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया । सम्बोधन के दौरान एसडीएम श्री सिंह ने छातापुर थानाध्यक्ष का भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम समाज के लोगो एकता संदेश पहुंचता है और भाईचारे में आपसी मजबूती मिलती है । उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यक्रम जिले से सभी थाने होनी चाहिए, जिससे समाज पुलिस के प्रति लोगो के बीच अच्छा सन्देश जा सके । उन्होंने खास बातो का चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे बहुत कम थानाध्यक्ष मिलते हैं जो सामाजिकता भाईचारा के लिए इस तरह का आयोजन किया करते हैं । इनके द्वारा किए गए काम सराहनीय है । उन्होंने थाना में श्री कुमार द्वारा किए गए सौंदर्य कार्य का भी तारीफ की । जबकि एसडीपीओ श्री सागर ने कहा कि थानाध्यक्ष अनमोल को वास्तविक में अनमोल है । जिन्होंने छातापुर जैसे थाना को आए दिन स्वर्ग बना दिया है, इनकी तारीफ जितनी कि जाएगी वो कम है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा समाजसेवी गुंजन कुमार भगत, अमोद यादव, सुभाष यादव छोटू भगत, रमण कुमार, सोनू साह, सत्यम कुमार उर्फ डब्लू, मकसूद मसन, संम्भू साह, संजीव मुखिया आदि की महती भूमिका है ।
वहीं इस मौके पर संगीतमय शिव कथा दो बजे दिन से छः बजे संध्या तक, छः बजे शाम से आठ बजे तक एसडीपीओ विद्यासागर के द्वारा शिव विवाह के महत्ता पर प्रकाश डाला । साथ ही कई तरह के भगति गीतों से लोगो का मन मोह लिया । मौके पर केशव कुमार गुड्डू, ललन कुमार यादव, रामटहल भगत सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी समुदाय के गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।


Spread the news