नालंदा: स्कूली वाहन पलटने से 1 छात्र की मौत, 6 घायल तो अनियंत्रित कार की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा चिकसौरा मुख्य मार्ग पर चमर वीघा गांव के पास अनियंत्रित हो कर स्कूली टेम्पु गाड़ी पलट गयी, जिससे एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक छात्र धायल हो गए|

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ के बाद ऑटो में आग लगा दी|  जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया | सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया |

विज्ञापन

दरअसल ज्ञानचल स्कूल की गाड़ी चमर वीघा गांव से बच्चों को लाने गई थी | बच्चे को लेकर जब गाड़ी स्कूल की ओर लौटने लगी थी उस समय चालक मोबाइल से बात कर रहा था और सामने से एक मोटरसाइकिल आते देख ड्राइवर ने ऑटो से संतुलन खो दिया और ऑटो पलट गई | जिससे चमर बीघा गांव का प्रथम क्लास का आयुष कुमार पिता अमरेश कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि अनूप कुमार, सौरभ कुमार समेत 6 छात्र घायल हो गए, यह घटना 8:30 पर हुआ।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया| ग्रामीणों का कहना है कि स्कूली वाहन बगैर कागजात के हैं और काफी पुरानी है साथ ही सड़क में कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं है जिसके कारण इस स्थल पर आए दिन घटनाएं घटती रहती है, बावजूद इसके इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।

विज्ञापन

दूसरी ओर दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक नदी पुल के पास अनियंत्रित कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और कार आगे जाकर पलट गई, मौजूद चश्मदीद लोगों का कहना है कि कार में सभी सवार लोग नशे में धुत थे और तेज रफ्तार से आ रही थी इसी दौरान स्कूटी से टक्कर हो गई लेकिन कार पलटते ही कार में सवार सभी चार लोग फरार हो गए जबकि स्कूटी सवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस घटना में करीब 7 लोग की घायल होने की सूचना है। जिसमें तीन स्कूटी सवार हैं।


Spread the news
Sark International School