छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के चुन्नी पंचायत स्थित हटिया चौक के समीप ग्रीन पार्क में सोमवार को दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आरसीसी क्रिकेट क्लब के द्वारा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन उप प्रमुख कृष्ण मुरारी ने फीता काटकर किया ।
मौके पर उप प्रमुख श्री मुरारी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने की अपील की ।
उद्घाटन टूर्नामेंट के पहले मैच में सुपौल की टीम ने त्रिवेणीगंज की टीम को 14 रन से पराजित कर जीत हासिल किया। पहले मैच में त्रिवेणीगंज की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, सुपौल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित20 ओवर में आठ विकेट गवां कर 213 का सम्मानजनक स्करो बनाया । जवाब में खेलने उतरी त्रिवेणीगंज की टीम सभी विकेट खोकर 199 रन बना कर 14 रन से मैच हार गई ।
विजेता टीम के ऑलराउंडर मो लुकमान को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया । मैच में निर्णायक की भूमिका में विकेश सिंह एवं राजकुमार सिंह थे, जबकि उद्घोषक के रूप में मो शमसाद एवं इन्द्रशेखर कुमार थे, वहीं स्कोरर के रूप में शिवचन्द्र ठाकुर थे।
मौके पर राजा सिंह बब्बू, शिवम कुमार सिंह, मंजेश यादव, संतोष कुमार सिंह, विजय चौधरी, धर्मदेव मंडल आदि लोग मौजूद थे ।