मोदी सरकार को नहीं गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की चिंता : दत्तता, टपारिया
लुधियाना/पंजाब : लुधियाना महिला कांग्रेस ने बेलगाम होते रसोई गैस के दामों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ स्थानीय घंटा घर चौंक स्थित भाजपा कार्यलय के बाहर जिलाध्यक्ष लीना टपारिया के नेतृत्व में रोष प्रर्दशन कर विरोध जताया।
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस ममता दता रोष प्रर्दशन में विशेष तौर पर शामिल हुई। ममता दता और लीना टपारिया ने मोदी सरकार के शासनकाल में बार-बार बढ़ते रसोई गैस के दामों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नितियो के चलते मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। मोदी सरकार पैट्रोलियम कंपनियों को लाभ पंहुचाने के लिए रसोई गैस के दाम बढ़ा कर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। टपारिया ने रसोई गैस के दामों पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित अन्य मंत्रियों की तरफ से साधी चुप्पी पर कहा कि केंद्र में कांग्रेस शासनकाल में रसोई गैस के दामों में मात्र 2 प्रति सिलैंडर की बढ़ौतरी पर स्मृति ईरानी सहित अन्य मंत्रियों की तरफ से साधी चुप्पी पर कहा कि केंद्र में कांग्रेस शासनकाल में रसोई गैस के दामों में मात्र 2 प्रति सिलैंडर की बढ़ौतरी पर स्मृति ईरानी राजनितिक लाभ के लिए सडक़ों पर प्रर्दशन के लिए उतर आती थी। अब अपनी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में रसोई गैस के दामों में भारी भरकम बढ़ौतरी के बाद भी खामोशी धारण कर बैठी हैं। क्या अब स्मृति ईरानी को अब महिलाओं की रसोई के गड़बड़ाए बजट की चिंता नहीं है।
इससे पूर्व महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्रालय को लिखित ज्ञापन भेज कर रसोई गैस के बेकाबू होते दामों को कंट्रोल करने की गुहार लगाई।
इस अवसर पर लीना टपारिया, मनीषा कपूर, अल्का मल्हौत्रा, अरुणा टपारिया, रम्मी मूम, डा.इंदू बाला, हरदीप कौर, मनीषा कपूर, निक्की रियात, ज्योति मेहता, गुरमीत कौर, अमरजीत कालड़ा, राज रानी खटक, मनजीत कौर, संतोष जोए, नीलू अरोड़ा, पवन शर्मा, रेनू सिंह, दलजीत कौर, राजविन्द्र कौर, चांदनी गगनेजा, मोनिका शर्मा, सोनिका वर्मा, स्वीटी बांसल, मीरा देवी, मानसी आरती कालड़ा, नीरज शर्मा, बब्ली यादव, सोनिया धवन, मंजू जयसवाल सहित अन्य भी उपस्थित थे।