
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : सोमवार को चौसा थाना अंतर्गत चौसा-फुलौत मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक नौ माह की बच्ची की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। वहीं इस हादसा में आधा दर्जन यात्री भी जख्मी हो गए जिसमें बच्ची की माँ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिस कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है, बाँकी घायलों का इलाज चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
बताया जाता है आलमनगर थाना क्षेत्र के कोर चक्का बासा की सावित्री देवी और रानी देवी (दोनो गोतनी) अपने परिवार के साथ गांव में एक टेम्पो पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भागलपुर जिले के तेतरी पकरा जा रही थी। इसी दौरान फुलौत-चौसा मुख्य मार्ग पर चिरौरी के हरदा पारी के पास टेम्पू अनियंत्रित हो कर पलट गई, टेम्पू में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए और वही एक नो माह की बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सभी घायलों को घायलों को ग्रामीणों की मदद से चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ राजेश यादव ने सावित्री देवी (बच्ची की मां) की हालत नाजुक देखते हुए उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर है।
