मधेपुरा : 16 सूत्री माँगन को लेकर नियोजित शिक्षकों काअनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के नियोजित शिक्षकों के 16 सूत्री समस्याओं के निदान को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा।

 मालूम हो कि यह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शिक्षा विभाग के द्वारा एक महीने से जिला पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करने, बीआरपी का चयन नहीं किए जाने, शंकरपुर बीइओ द्वारा शिक्षकों को डराने-धमकाने, लगभग 40 शिक्षकों के डीपीई एरियर के भुगतान, शिक्षकों के वेतन घोटाले की जांच करने को लेकर की गई है।

Sark International School

मौके पर जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि रात सरकार द्वारा दिसंबर 2019 तक के वेतन भुगतान का आवंटन जिला को उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन नवंबर माह से अधतन वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ वेतन घोटाले की जांच की मांग करता है। जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद जिले के 11 प्रखंड के बीईओ द्वारा एनआईओएस, ओडीएल एवं ओडीएल रेगुलर मोड के प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षित वेतन एरियर का स्टैंडिंग एडवाइज डीपीओ स्थापना कार्यालय को जानबूझकर जमा नहीं किया जा रहा है। जीओबी मद की राशि से एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि राशि उपलब्ध है। अनशन स्थल पर समर्थन में शिक्षकों की संख्या भी बढ़ रही है। अनशनकारियों की स्थिति भी बिगड़ रही है।

 शनिवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल ने स्थल पर सभी मुद्दों को लेकर शिक्षकों से वार्ता किया, लेकिन संघ द्वारा स्पष्ट तौर पर ठोस एवं सकारात्मक पहल जिला पदाधिकारी के आदेश में लिखित मांग किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अलग-अलग पत्र के द्वारा सभी बीईओ को 24 घंटे के अंदर समाधान करने को लिखा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से जो वार्ता की गई है वह बेनतीजा है। इसलिए भूख हड़ताल तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहेगा।

 मौके पर संघ के सचिव हरिराम कुमार इंद्रजीत कुमार इंदु, दिलीप कुमार, रमन कुमार रमन, शिवनारायण कुमार, अनिल कुमार, ऋषिकेश कुमार, रविंद्र कुमार, तेज नारायण कुमार, ऋषि कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु कुमार, कर्मवीर कुमार, ललन कुमार, अविनाश कुमार, पप्पू कुमार, अंबिका, नंदराम, विजय राम, आशुतोष बादल, जितेंद्र, तबारक, किशोर राम, नरेश कुमार, राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, ब्रजेश कुमार, नरेश कुमार समेत अन्य शिक्षक भूख हड़ताल के समर्थन में उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School