
संवाददाता, सदर
मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित राज इंफोटेक के समीप मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला। हैरत की बात है कि अपराधियों ने इस घटना को सदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।
देखें वीडियो :
जानकारी अनुसार यह घटना रात के 8:30 बजे की है। बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न0 20 निवासी धीरज कुमार पिता सीके झा, जो कि कर्पूरी चौक के समीप रेडीमेड कपड़े की दुकान करता है। रोजाना की आज भी वह रात के 8 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने भाई के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान राज इंफोटेक वाली गली में मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधी वहां आ धमके और व्यवसायी को गोली मारकर रुपए से भरा बैग लेकर फरार ही गए।
