सुपौल : मानव श्रृंखला की तैयारी को ले डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

Sark International School
Spread the news

त्रिवेणीगंज से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :-

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : जल जीवन हरियाली, दहेज़ उन्मूलन और शराबबंदी को लेकर आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण में सुपौल डीएम महेंद्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से साथ समीक्षात्मक बैठक की ।

विज्ञापन

इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्रों में रोड मैप तैयार कर लिया गया है। मुख्य सड़क पर पिपरा सीमा स्थित त्रिवेणीगंज प्रखंड के महेशुआ पंचायत के गम्हरपुर से लेकर अररिया जिला के जेबीसी नहर तक कुल 38 किलोमीटर, खट्टर चौक से प्रतापगंज सीमा तक कुल 18 किलोमीटर और जदिया मुख्य बाज़ार स्थित हनुमान मंदिर से छातापुर सीमा तक कुल 8 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बननी है। साथ ही एक वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा करीब सौ लोगों की मानव श्रृंखला बनाने का निर्देश दिया गया है।

समीक्षा बैठक में त्रिवेणीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका उपस्थित हुए। इस दौरान आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल और कारगर बनाने के लिए डीएम महेंद्र कुमार ने कई दिशा- निर्देश भी दिए।

 मौके पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी  ममता कुमारी सहित प्रखंड और अनुमंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School