नालंदा/बिहार: जिले में स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती के अवसर पर छात्र जदयू बिहार के द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता दिवस कार्यक्रम में छात्र जदयू नालन्दा से भाग लेने जा रहे जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सुबह 8 बजे दिन श्रम कल्याण केंद्र से रवाना किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जल जीवन हरियाली से संबधित है। और जलवायु परिवर्तन पर मंथन कर एवं उससे उबरने के लिए जल जीवन हरियाली जैसी संकटमोचन योजनाओं को लागू करने वाला बिहार पहला राज्य हैं। बिहार सरकार के मुखिया विकास पुरुष नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का अनुशरण देश में अन्य सरकारें कर रही है। जल जीवन हरियाली के पक्ष में बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर छात्रों एवं युवाओं में काफी उत्साह है। सभी लोगों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की।बिहार सरकार गाँवो को स्मार्ट बनाने को लेकर कृतसंकल्पित है। जल है तो कल है एवं जीवन है, हरियाली है तो खुशहाली है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र जदयू नालन्दा के अध्यक्ष धनंजय देव, वि वि अध्यक्ष धनंजय पटेल, उपाध्यक्ष मणिकांत सुमन, जयप्रकाश सिंह, रूपेश पटेल, महासचिव सन्नी शर्मा, किशोर कुणाल,, सोनु शर्मा, कुंदन कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार, सिंटु कुशवाहा, राजेन्द्र मुखिया, ललन कुमार ,राकेश, राजु, पियुष, विनोद, रामाशीष, चंदन, मोहित, राहुल, अभिषेक भारती, सुभाष, विकास, संजीत पटेल, सौरभ, पंकज, आदि छात्र नेता उपस्थित थे।