सुपौल : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बीते दो जनवरी से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कला जत्था टीम के कलाकारों द्वारा लालगंज पंचायत के मध्य विद्यालय पड़ियाही, माधोपुर पंचायत के मध्य विद्यालय महद्दीपुर, जीवछपुर पंचायत के मध्य विद्यालय जीवछपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली हमारे पर्यावरण एवं हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम सबको मानव श्रृंखला को सफल बनाना है। कला के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

विज्ञापन

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनआंदोलन है। समाज के सभी वर्गो को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कला जत्था टीम ने ग्रामीणों के बीच नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से जल जीवन हरियाली के महत्व, बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेजप्रथा जैसी कुरूतियों को दर्शाया।

विज्ञापन

टीम निदेशक राजेंद्र साह, प्रमोद कुमार, भरत शर्मा, मुकेश कुमार, इंदल कुमार, पूनम, सानिया, रिंकू,रूबी, सीताराम, रीना कुमारी ने अपने अभिनय एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस जत्था के सहयोग एवं मूल्यांकन करते हुए केआरपी पूनम पाठक संकुल समन्वयक उमेश कुमार उजाला, चंदन कुमार, विपिन कुमार आदि कर रहे थे।


Spread the news
Sark International School