
स्थानीय संपादक
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक खूबसूरत अभिनेत्री का जलवा इस कदर चल रहा है, कि लोग उस न्यूकमर में फ्यूचर की सुपर स्टार देखने लगे। बात चाहे फ़िल्म की हो, या फिर स्टेज परफॉर्मेंस की। हर जगह इनकी मौजूदगी एक सुपर स्टार की ही तरह होती है। यूं कहें कि इस कमसिन कली ने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की गली में बेहद कम समय में एक अलग ही पहचान बना ली है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म जगत में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री ‘सोनालिका प्रसाद’ की। समृद्ध कला की उर्वर माटी पटना में 15 अक्टूबर को जन्मी सोनालिका में सिनेमा के प्रति दीवानगी उस वक्त आयी, जब वे 10वीं क्लास में पढ़ती थीं। नतीजा उन्होंने लोकल न्यूज़ चैनल में बतौर एंकर काम करना भी शुरू कर दिया। उन चैनल्स पर भी एंकरिंग में उन्हें मनोरंजन संबंधित खबरों को लेकर आती थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ायी नहीं छोड़ी और काम के साथ – साथ ग्रेड्यूट भी हो गयीं। प्रतिभा से वे लबरेज थी हीं, सो उन्हें मौका मिल गया Etv नेटवर्क से जुड़ने का और वे यहां भी मनोरंजन वाली खबरों को बतौर एंकर लेकर दर्शकों के सामने आईं।
