नालंदा/बिहार : जिले में पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। शनिवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में कुल पांच चरणों में पैक्स का चुनाव कराया जाना तय है, अलग-अलग प्रखंडों के लिए अलग-अलग निर्वाचित पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ही अपने अपने प्रखंडों में निर्वाचित पदाधिकारी होंगे।
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पैक्स चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रथम चरण में बिहार शरीफ, रहुई, अस्थवां और सरमेरा प्रखंडों में चुनाव होना है और मतगणना उसी के दूसरे दिन संपन्न करा लिया जाएगा। पहले चरण के चुनाव में कुल 480 उम्मीदवार के भाग का फैसला होना है, जिसमें 146 अध्यक्ष पद के लिए और 259 कार्यकारिणी पद के लिए उम्मीदवारों की चुनाव होगी। जिला में कुल पैक्सों की संख्या 237 है, जिसमें प्रथम चरण में 57 पर चुनाव होंगे, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 315292 है। जो सभी पांच चरणों में अपने-अपने प्रखंड में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा सभी बुथो को संवेदनशील माना गया है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कीजिए गी । उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी तरह के गलत कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।