अभ्यर्थियो की स्क्रुटनि 7 एव॔ 8 को जबकी नाम वापसी व प्रतीक आंवटन 10 को
मधेपुरा/बिहार : जिला के पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड क्षेत्र में पांचवें चरण में 17 दिसंबर को होने वाले प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव के जारी नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 19 एवं सदस्य पद के 64 सहित कुल 83 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पैक्स से नामांकन किया।
इस बाबत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन पुरैनी पैक्स से लड्डु शर्मा, गणेशपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सुनील मेहता एवं राजेश मेहता ,सपरदह पैक्स से पिंटू यादव एवं औराय पैक्स से सूरेन्द्र यादव एवं संजीव कुमार , नरदह पैक्स से अशोक मेहता, अमित कुमार , संजय कुमार , मनीष कुमार यादव, रामरूप मेहता जबकी कुरसंडी पैक्स से अमरेन्द्र राय, योगेन्द्र प्रसाद सिंह , पंकज यादव एवं शुभुकलाल यादव ने अध्यक्ष पद हेतु वहीं मकदमपुर पंचायत से दिलीप यादव एवं कविता देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जबकी कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु सभी पैक्स को मिलाकर कुल 64 अभ्यर्थियो ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया है।
वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की अभ्यर्थियो का स्क्रुटनि 7 एवं 8 तारिख को होगी जबकी नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन 10 तारिख को होगी वहीं 11 को सभी अभ्यर्थियों के साथ बैठक की जाएगी जिसमे चुनाव संबंधी दिशा निर्देश की जानकारी दी जाएगी ।