छातापुर/सुपौल/बिहार : सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत स्थित चापिन गांव में एक शाम छातापुर विधानसभा वासियों के नाम से “जश्न-ए-कव्वाली” का आयोजन सोमवार की रात किया गया। जिसका उद्घाटन आयोजनकर्ता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो जलील, मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, मो लुकमान, संयोजक बारीक शेख, मो जियाउल हक, अशफाक अहमद, बीवाईओ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह चांद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, ई प्रवेश प्रवीण, मो मासूम अनवर, केशव कुमार, मो इजहार आलम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
जिसके बाद कलकत्ता से आए प्रवेज रंगीला और सलमा नाज बनो मुख्य कव्वाल ने एक से बढ़ कर एक कलाम पेश किए । कौमी एकता व देशभक्ति का जज्बा पेश कर श्रोताओं का दिल जीत लिया ।
आना है दो जहां से रुतबा मेरे नबी का, हर दौर में रहेगा चर्चा मेरे नबी का, अल्लाह जानता है रुतबा मेरे नबी का, उसके बाद कौमी एकता की नज्म पेश करते हुए कहा कि हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है , आ जाए बुराई पर तो इंसान बुरा है, सुनाकर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी । सहायक कव्वाल मो कलाम, मो मोजाहिद, आशिफ खान, कैलाश खैर, मो समीर, मो रिंकू रंगीला, मो चांद, मो खालिद, मो सन्नी, मो अरशद, मो परवेज ने पूरे रात मुख्य कव्वाल का साथ देते रहे ।