मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को सिंहेश्वर हाई स्कूल के प्रांगण में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ की बैठक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड कमिटी के विस्तार, छात्रसंघ चुनाव और वर्तमान में एनएसयूआई द्वारा बीएनएमयू में जारी आंदोलन में मजबूती से विवि प्रशाषन के तानाशाही, छात्रों के शोषण और अत्याचार का विरोध करने पर विचार हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि एनएसयूआई देश की एकमात्र लोकतांत्रिक छात्र संगठन है, जो देश के छात्र एवं युवाओं के हक और अधिकार के साथ समाज और देश के निर्माण में अहम योगदान निभाता आया है। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि देश के सिंघासन पर बैठे लोग पूंजीपतियों और सांन्तियो का गुलाम बन गया है और देश के हर संस्था और सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों के दिया जा रहा है, रोजगार के अवसर खत्म किये जा रहे हैं, शिक्षा को महंगा किया जा रहा है, वहीं देश के सभी विश्वविद्यालयों का हाल भी बहुत बुरा कर दिया गया है। सभी विश्वविद्यालयों में आरएसएस अपने मनुवादी विचारधारा के समर्थकों को कुलपति बना कर भेज रहे हैं, जिसका परिणाम बीएनएमयू के छात्र भी भुगत रहे हैं। शैक्षणिक माहौल को बर्बाद कर, कैंपस में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
निशांत यादव ने कहा जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैै, फलस्वरूप छात्रों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन 15 वर्ष पूर्व के निर्धारित संसाधन और सीटों के बल पर ही विवि चलाया जा रहा है। जिसके कारण हजारो छात्र स्नातक में नामांकण नही ले पाते हैं और बहुत से छात्र अपनी पसंद के विषय तक चयन नहीं कर पा रहे हैं। स्नातकोत्तर का भी यही हाल है. छात्र संगठन लगातार सीट वृद्धि की मांग उठाते हैं और कुलपति अस्वासन भी देते हैं, लेकिन कोई पहल नहीं करते हैं। निशांत यादव ने कहा की छात्रों का शोषण विभिन्न प्रकार के शुल्क में वृद्धि कर भी किया जा रहा है। जिसके लिये एनएसयूआई ने चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कैंपस में प्रत्यक्ष चुनाव की मांग कर रहा है, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों एवं हितों की रक्षा हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से पार्वती साइंस कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार, रितेश कुमार, सोनू कुमार, जयप्रकाश, रूपेश, अमित, आनंद, प्रवेश, दीपक, कृष्णा, अफरोज अली, गगन, चंद्रदीप, मन्नान आलम, मनु, नीतीश, चंदन, अभिनव, सिंटू, अभिषेक कुमार समेत अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।