दरभंगा/बिहार : आज दिल्ली पारा मेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दरभंगा शाखा के सौजन्य से मधुबनी में स्थित राम कृष्ण कॉलेज में प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की ट्रेनिंग करीब तीन सौ छात्रों एवं ग्रामवासी को दी गई।
इस फर्स्ट ऐड में यह बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है, सांप काट लेता है या घर में खाना बनाने के समय गैस सिलेंडर में आग लग जाती है या कोई मनुष्य सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है या आग से जल जाता है या पेड़ के उपर से गिर जाता है या पोखर तालाब में डूब जाता है तो ऐसे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे करेंगे कि उसकी जान को खतरा से बचाया जा सके। उसी तरह से घर में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुकाम, पेट में दर्द, बुखार हो तो ऐसे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे हो सकता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वहीं यह भी बताया गया कि मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। वह मनुष्य है ही नहीं जो एक दुसरे के काम न आएं इसलिए एक दुसरे की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। दिल्ली पारामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का यही उद्देश्य है कि प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग के जरिए मनुष्य की सेवा की जाए क्योंकि सही वक्त पर प्राथमिक उपचार होने से किसी की जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर अपना सहयोग प्रदान करने वालों में डीपीएमआई निदेशक आलम निज़ामी, प्रधानध्यापक डॉ. कायनात अफताब, ट्रेनर मो.इम्बेसात आलम असद, मो. फैजान सादिक,मो.अल्ताफ, शगुफ्ता नाज़, सादिया खातून, रेशमी सेहरा, डॉ. इंतेखाबुल हक़,डॉ. जावेद अहमद, प्रकाश नायक, नारायण यादव के नाम उल्लेखनीय है।