मधेपुरा : सड़क हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की दर्दनाक मौत से इलाके भर में मातम

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज मुरलीगंज मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के आगे   सोमवार की  अहले सुबह एक निजी बस व ओटो में जोरदार भिंड़त हो गई। जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य ओटो पर सवार जख्मी इलाज चल रहा है।

देखें वीडियो :

ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के तिराशी गांव के वार्ड पाँच के कुल 6 व्यक्ति रोजगार हेतु प्रदेश जा रहे थे। बताया जाता है कि तिराशी गांव के ही मोहम्मद सद्दाम अंसारी के ऑटो रिजर्व करके सुबह की ट्रेन पकड़ने मुरलीगंज जा रहे थे कि अचानक बिहारीगंज और मुरलीगंज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से पटना से बिहारीगंज जा रही बलराम कृष्ण बस से आमने सामने का टक्कर हो गई। जिसमे ऑटो पर सवार 22 वर्षीय चुनचुन चौधरी, और 26 वर्षीय सुनील ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी श्रवण कुमार का इलाज बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। जिसकी स्थिति काफी नाजुक बताया जा रहा है।

गांव में पसरा सन्नाटा

मौत की खबर सुन गांव में एक बारगी खामोशी छा गई। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन कुछ पल में चीख-पुकार गूजने लगी। वही मृतक चुनचुन कुमार की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण बताते हैं कि 5 माह पहले ही शादी हुई थी। वही सुनील ठाकुर की पत्नी चित्कार मारकर रोती बिलखती नजर आ रही थी। यह कह कर बेहोश हो जाती थी कि हो… बाबू हम अब केना रहब ए अब हमार सहारा के बनते.. यह कहकर बार-बार बेहोश हो जाती थी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Spread the news
Sark International School