
वरीय उप संपादक
कहा : भाजपा – कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेता हैं बहुरूपिया
बिहार : पटना के जलसंकट में घर – घर खाना – पानी बांटने और मेडिकल कैंप लगाने के बाद आज जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय पप्पू यादव ने पटना के महावीर कॉलोनी स्थित नेपाली नगर में जलजमाव के कारण टूटी सड़कों का मरम्मत करवाया। इस दौरान उन्होंने वहां खुद भी ईंट गिरवा कर सड़क निर्माण में सहयोग किया। महावीर कॉलोनी मुख्यमंत्री आवास से महज 5-6 किलोमीटर की दूरी स्थित है, जहां पप्पू यादव ने सड़क निर्माण का बीड़ा उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी के नाक के नीचे एक बड़ी आबादी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है तो बांकी पूरे प्रदेश के बारे में सोंचकर ही डर लगने लगता है।
