⇒ सुखासनी गायत्री महापरिवार इलाके का भ्रमण करते हुए बेलदौर तक चलाया जन जागरण अभियान उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा स्थित सुखासनी ग्राम में आयोजित गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला के अन्तिम दिन सैकड़ों गायत्री परिवार ने रविवार को प्रातः कालिन भ्रमण करते हुए आम आवाम को जागरूक किया।
कार्यशाला में यज्ञोपैथी के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग और स्वास्थ्य की जानकारी, नारी जागरण, बाल संस्कारशाला, युवा चेतना, लोकसेवी प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से पधारे पंडित दिवाकर शर्मा ने कहा कि यज्ञोपैथी के माध्यम से लोगों में उर्जा का संचार होता है। गायत्री मंत्र सभी मंत्रों में श्रेष्ठ है। इसके जप मात्र से हीं सभी बाधाएं दूर हो जाती है, मनुष्य स्वस्थ हो जाते हैं एवं मानसिक शक्ति बढ़ती है। उन्होंने भ्रमण के दौरान लोगों से अपील किया कि प्रत्येक दिन सूर्य को एक लोटा जल अवश्य अर्पित करें। स्वयं और अपने बच्चे के व्यक्तित्व विकास के लिए उचित शिक्षा जरूर दें। अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करें। नारी का सम्मान करे। तभी समाज और देश का कल्याण संभव है। सुखासनी ग्राम वासियों ने शिक्षित समाज के सपना को साकार करने के साथ-साथ एकता और अखंडता स्थापित करने का संकल्प लिया। मौके पर स्थानीय प्रशिक्षित लोकसेवी पंडित रविन्द्र कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, देवेन्द्र ठाकुर, जितनारायण मेहता, अजित कुमार, राजेन्द्र मेहता, रमेश मेहता, राजीव रंजन, अनुज मेहता, फुलेश्वर मेहता, बबुअन गुप्ता, मधु कुमारी, मिस्टु देवी, संजू देवी, कौशल्या देवी, कंचन देवी समेत समस्त गायत्री महापरिवार ने शिक्षित समाज के सपना को साकार करने के साथ-साथ दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। साथ ही एकता और अखंडता सदा कायम रखने की बात कही।