चौसा/मधेपुरा/बिहार : पर्व-त्योहार आनंद के लिए होता है । ऐसे अवसर पर जोखिम से दूर रहना चाहिए । पटाखे स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। लिहाजा पटाखों से दूर रहने में ही भलाई है ।
उक्त बातें स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल ने कही ।
वे आज शनिवार को विद्यालय में आयोजित सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पटाखे का सर्वाधिक उपयोग दीपावली में होता है । इससे निकलने वाली जहरीली गैस और आवाज से कान, आंख और हृदय को क्षति पहुंचती है ।
फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने कहा कि पटाखे स्वास्थ्य के साथ ही प्रकृति को भी नुकसान पहुंचाते हैं । उन्होंने कहा कि पटाखे के उपयोग से वायु व ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है । लिहाजा हमें पटाखे का उपयोग छोड़ देना चाहिए ।
ज्ञातव्य है कि शिक्षा व आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार गत वर्ष से ही प्रत्येक शनिवार को विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों को विभिन्न आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है । शिड्यूल के मुताबिक महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में बच्चों को आज “दीवाली के पटाखों एवं प्रदूषण से उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी जोखिम एवं बचाव” की जानकारी दी गई ।
मौके पर शिक्षक यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, भालचंद्र मंडल, शिक्षिका मंजू कुमारी, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित छात्रगण उपस्थित थे ।