कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : शिक्षा विभाग की उदासीनता को लेकर प्रारंभिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के नेतृत्व में चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने 21 सूत्री मांग को लेकर बिहार से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा से मिलकर शिक्षक के साथ हो रहे समस्याओं से अवगत कराया।
श्री पप्पू ने शिक्षा मंत्री से कहा राज्य में बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों की समस्या का स्थायी निदान करना सरकार की मुख्य जबाबदेही बनती है। आज राज्य के शिक्षक आर्थिक, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के शिकार लगातार हो रहे है। नव प्रशिक्षित शिक्षको के वेतन निर्धारण हेतु विभाग से जारी दिशा निर्देशिकी त्रुटियां को दूर करने एवं शिक्षकों को भविष्य में कटौती का लाभ देने व डीएलएड व ओडीएल प्रशिक्षक शिक्षकों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना एवं स्तानक प्रधानाध्यपक ग्रेड में प्रोन्नति देने, हड़ताल का समाजन करने जैसे समस्या को सरकार दूर करे निगरानी विभाग से जांच कर प्रताड़ित करने वाले पदाधिकारी पर कार्यवाही हो।
मौके पर प्रदेश के कोषाध्यक्ष अनवर करीम, मुंगेर प्रमंडल संयोजक मनीष कुमार रौशन, मधुवनी जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत मौजूद थे।