बहादुरगंज थानाध्यक्ष की अच्छी पहल : आदिवासियों के बीच शराब की बुराईयों को लेकर चलाया जागरूकता अभियान  

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह  ने अपने पूरे दलबल के साथ प्रखंड के कई गांवों में जाकर जनजाति समुदाय के बीच शराब पीने से होने वाली बीमारियों और उसका इंसानी शरीर पर प्रभाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया ।

इस दौरान उन्होंने लोगों को  शराब ना पीने और बनाने का संकल्प दिलकर पांच लीटर चुल्लू शराब को जब्त कर 200 ली.जावा को जमींदोज करने में जनजाति समुदाय के लोगों का विश्वास हासिल किया है ।             

थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने प्रखंड के दमदमा और नारियलबाड़ी में उक्त मद्धनिषेध जागरूकता अभियान को सघनरुप से चलाया । दोनों गांवों में बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच बैठकर थानाध्यक्ष ने “पुलिस केबल बल नहीं बल्कि हितैसी भी है” पर लोगों को घंटों तक समझाया । चुल्लू शराब के सेवन से मृत व्यक्तियों की जानकारियां लेकर शराब के गुण दोषों पर विस्तार से चर्चाऐं की । दोनों गांवों में ऐसी वयार बही कि बिना गिरफ्तारी के शराब की जब्ती सहित बड़ी मात्रा में जावा भी नष्ट किया ।

जनजाति समुदायों के बीच बिल्कुल अपनापन के साथ निभाये गये इस कार्य में इनका सहयोग बिना विरोध के प्राप्त करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है । जिससे आदिवासी समुदाय सरकारी कड़े नियम कानून और शराब बनाने और सेवन करने से विमुख होने का मन बनाकर थानाध्यक्ष के द्वारा कुटीर उद्योग से जीवनयापन की राय पर ये सोचने को विवश हो गये हैं । इसको लेकर पूर्व में कई शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों और जनजाति समुदायों का सहयोग आने वाले समय में एक बेहतर परिणाम मिलने का संकेत दे रहे हैं ।


Spread the news
Sark International School