गोपालगंज/बिहार : मतदान सत्यापन के लिए सभी BLO के साथ साथ अब CSC संचालकों को भी भार सौंपा गया है ।
गोपालगंज जिला के उचकागांव प्रखण्ड में स्थित स्वरोजगारी भवन में मतदाता सत्यापन को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ के नेतृत्व में CSC संचालको को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी मतदाता सत्यापन का कार्य सौंपा गया।
ज्ञात हो कि सभी मतदाता को अपना वोटर कार्ड सत्यापन कराना अनिवार्य है। मतदाता, BLO या CSC के माध्यम या NVSP के पोर्टल से सीधे अपना सत्यापन करा सकते है। सत्यापन दस्तावेज के रूप के आधार कार्ड, पैन कार्ड ,राशन कार्ड, मेट्रिक का मार्कशीट, बैंक पाससबूक और पासपोर्ट दे सकते है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ ने कहा कि CSC के माध्यम से सत्यापन से कार्य मे तेज़ी आएगी और कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा।
इस मौके पर CSC की जिला प्रबंधक रविशंकर यादव, दहिभता पंचायत CSC संचालक सैफुद्दीन अहमद,धर्मेन्द्र राय, अशोक यादव सहित दर्जनों संचालक मौजूद थे।